Search This Blog

Monday, April 26, 2010

Elections conducted by School is nullified and cancelled by D.O.E



The schools' effort to conduct elections through foul means is overshadowed by the excellent work done by our Parents' today, when they complained the wrong doing of school to Dir. of Education and they issued notice to school not to conduct elections as they were unfair and not according to the norms.

This shows that if we parents remain united, we can WIN any fight and force the right things in our favor....

KUDOS to all members who relentlessly perused against the ill will of the management and got BIG SUCCESS.

CONGRATULATIONS TO ALL PARENTS.

Remain United to have your voice heard.

All the best !!

Thursday, April 22, 2010

स्कूल में मासिक फीस ही जमा कराएं अभिभावक

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो :

दिल्ली में एक पब्लिक स्कूल प्रबंधन के अड़ियल रवैये से तंग अभिभावकों को हाईकोर्ट ने खासी राहत बख्श दी है। जस्टिस वीना बीरबल ने बुधवार को अभिभावकों के एक समूह की याचिका पर सुनवाई के बाद ये आदेश दिया है कि अभिभावक अपने बच्चों की मात्र मासिक फीस जमा कराएं। पूर्व में हाईकोर्ट की एक अन्य बेंच ने फैसला सुनाया था कि स्कूल प्रबंधन तिमाही फीस जमा न कराने वाले अभिभावकों के बच्चों का स्कूल से नाम नहीं काटेगा। सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई तय की गई है।

स्कूल की 10वीं व 12वीं समेत विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के 10 अभिभावकों के समूह की ओर से याचिका पेश करते हुए अधिवक्ता अशोक अग्रवाल और कुसुम शर्मा ने कहा कि कैलाश कालोनी स्थित समर फील्ड स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतारू है। स्कूल में चेक या कैश के रूप में तिमाही फीस देने का फरमान है। करीब डेढ़ दर्जन बच्चों के अभिभावकों ने जब तिमाही फीस जमा करने से इंकार किया तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों का नाम काट देने और रिपोर्ट कार्ड न देने की धमकी दे डाली। इसके बाद अभिभावकों ने अदालत का रुख किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करना दिल्ली स्कूल एजूकेशन एक्ट का उल्लंघन है, क्योंकि एक्ट के प्रावधान के मुताबिक मासिक फीस लेने की ही व्यवस्था न्याय संगत बताई गई है। हालांकि राजधानी के सैकड़ों अन्य स्कूलों में भी मासिक की बजाए तिमाही फीस वसूली जाती है। अधिवक्ता अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में करीब 1700 अन एडेड स्कूल हैं और सभी में तिमाही फीस ली जाती है। जबकि किसी भी बच्चे के अभिभावक मासिक से ज्यादा फीस जमा कराने के हक में नहीं रहते।

बीते दिनों जस्टिस एस.एन. अग्रवाल की बेंच ने इसी मामले में आदेश दिया था कि समर फील्ड स्कूल प्रबंधन बच्चों का नाम नहीं काटेगा और बच्चों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेगा। बुधवार को मामले की सुनवाई जस्टिस वीना बीरबल की कोर्ट में हुई। यहां अदालत ने आदेश दिया है कि स्कूल प्रबंधन अनावश्यक रूप से अभिभावकों पर तिमाही फीस जमा कराने का दबाव नहीं डालेगा। साथ में बच्चों का नाम भी नहीं काटेगा।

Sunday, April 18, 2010

Guidelines Regarding Fee Hike in Recognized Unaided Schools

Department of Education has issued Guidelines regarding fee hike in recognised un-aided schools and strictly prohibits any increase in fee.

The guidelines can be read
http://edudel.nic.in/new_circulars/1978_dt_16042010.html

Wednesday, April 14, 2010

A Bold Move !!

Directorate Education has issued Guidelines on 12th April 2010 to Private Un-aided Schools of Delhi to conduct elections in School and constitute Parent Teacher Association. It is a bold move by the directorate, though coming late, but well appreciated.

It is the right time for the parents to demand fair and impartial elections in school and involve themselves for the welfare of the students at large.

The order issued can be read at
http://edudel.nic.in/new_circulars/1913_dt_12.04.2010.html